मुम्बई हमले में एकमात्र जीवित पकड़े गए आतंकवादी अजमल आमिर कसाब को फांसी पर लटकाने की मांग को लेकर एकजुट हुए समूचे विपक्ष ने मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा में जमकर हंगामा किया।
मानसून सत्र में विधानसभा की पहली बैठक मंगलवार को जैसे ही आरम्भ हुई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिव सेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के सदस्य 'कसाब को फांसी पर लटकाओ या फिर गद्दी छोड़ो' के नारे लगाने लगे। विपक्षी दलों के सदस्य गत 13 अगस्त को मुम्बई में हुए आतंकवादी हमलों पर भी विधानसभा में चर्चा कराने की मांग कर रहे थे। इस हमले में 24 लोगों की मौत हो गई थी और 120 से अधिक घायल हो गए थे।
विपक्ष के नेता एकनाथ खड़से ने इस मसले पर कार्यस्थगन प्रस्ताव लाना चाहते थे। उन्होंने कहा कि मुम्बई की जनता को सुरक्षित रखने के लिए कसाब को फांसी पर लटकाना अनिवार्य है। विपक्षी दलों का हंगामा जारी रहने के कारण विधानसभा अध्यक्ष ने 10 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। इसके बाद विपक्षी दलों के सदस्य परिसर के मुख्य द्वार पर इकट्ठा हो गए और हाथों में तख्तियां व बैनर लिए कसाब को फांसी पर लटकाने की मांग करते रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें