चीन में बने दुनिया के सबसे लंबे पुल को जनता के लिए खोल दिया गया है. इसकी लंबाई 42.4 किलोमीटर है और चार साल में इसका निर्माण हुआ है. इस पर हर रोज़ लगभग 30 हज़ार कारें चलेंगी.
यह पुल पूर्वी तटवर्ती शहर क्विंगदाओ को जियाज़ऊ के ह्वांगदाओ के साथ जोड़ता है और दोनों जगहों के बीच की दूरी को आधा घंटा कम कर देगा. सूत्रों के अनुसार सोमवार को इस पुल का निर्माण टेस्ट हुआ और गुरुवार को इसे आवाजाही के लिए खोल दिया गया. इसके साथ समुद्र के भीतर बनाई गई एक सुरंग भी है. इससे पहले सबसे लंबे पुल का रिकॉर्ड अमरीकी प्रांत लाऊसिआना का लेक पॉंटमचार्ट्रेन कॉज़्वे था. चीन का पुल अमरीकी पुल से चार किलोमीटर ज़्यादा लंबा है. इसे बनाने में 10 अरब युआन (यानी 1.55 अरब डॉलर) ख़र्च हुए. इस पुल को 5200 खंभों पर खड़ा किया गया है
1 टिप्पणी:
behtar
पहले तो आपसे मज़े लेंगी फ़िर जब दुनियां को पता चलेगा तो बन जायेंगी अबला नारी
एक टिप्पणी भेजें