भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव राहुल गांधी से वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के इस बयान के लिए माफी मांगने को कहा है कि मुंबई बम धमाकों में हिंदू संगठनों का हाथ भी हो सकता है।
भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने शनिवार को यह मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस महासचिव सोनिया गांधी और राहुल गांधी के प्रवक्ता है। सिंह ने मुंबई बम धमाकों में हिंदू संगठनों के हाथ होने के जो आरोप लगाए हैं वे मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति के तहत लगाए गए हैं जिसके लिए गांधी और राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए। हुसैन ने आरोप लगाया कि सिंह एक सोची समझी साजिश के तहत देश के बहुसंख्यक हिंदुओं को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं फिर चाहे वह सांप्रदायिक हिंसा रोकथाम विधेयक लाने की बात हो या सिंह का बयान हो।
हुसैन ने कहा कि सिंह कांग्रेस के नेतृत्ववाली महारष्ट्र सरकार और केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार की नाकामियों को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा लगता है सिंह ने देश की राजनीति को भटकाने और दूषित करने की सुपारी ले रखी है। यही नहीं वह देश की सांप्रदायिक भावना को बिगाड़ना चाहते हैं। प्रवक्ता ने कहा कि जहां तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का प्रश्न है सारा देश जानता है कि वह विश्व का सबसे बड़ा सांस्कृतिक संगठन है जो एक राष्ट्रवादी संगठन के रूप में काम कर रहा है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें