मुंबई में हुए सीरियल धमाकों के मामले में एनआईए की टीम मंजर आलम नाम के शख्स को तलाश रही है.
इस सिलसिल में एनआईए की टीम ने गुरुवार की दर रात रांची के बरियातु में छापेमारी की. एनआईए मंजर आलम नाम के शख्स को तलाश रही है. मंजर आलम अहमदाबाद में पकड़े गये दानिश का दोस्त है.
पुलिस के मुताबिक दानिश रियाज उर्फ अफाक इकबाल इंडियन मुजाहिदीन का आतंकवादी है. कुछ समय पहले अहमदाबाद पुलिस ने दानिश को गिरफ्तार किया था. वह जोड़ा तालाब बरियातू, रांची का निवासी है. उस पर वर्ष 2008 में अहमदाबाद ट्रेन में हुए बलास्ट में शामिल होने का आरोप है.
महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने गुरुवार को तीन मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी. बुधवार को हुए विस्फोटों में 18 लोगों की मौत हुई है और 131 अन्य घायल हुए हैं. एटीएस प्रमुख राकेश मारिया ने बताया कि एटीएस ने जांच का जिम्मा ले लिया है. एटीएस और मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने संयुक्त रूप से 12 दलों का गठन किया है. उन्होंने यह भी बताया कि केंद्रीय एजेंसियां भी इसमें मदद कर रही हैं. इस मामले को प्राथमिकता पर रखा गया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें