राष्ट्र मंडल खेल घोटाले में संलिप्त, जेल में बंद सुरेश कलमाडी का कहना है कि वह बिल्कुल दुरुस्त हैं। उन्होंने साफ कहा कि वह डिमेंसिया से पीड़ित नहीं हैं। कलमाडी को गुरुवार सुबह एम्स ले जाया गया। वहां इस बात की जांच की गई कि वह डिमेंसिया से पीड़ित हैं या नहीं। एम्स के डॉक्टरों ने कलमाडी को एक अगस्त को जांच के लिए फिर से बुलाया है। जानकारी के मुताबिक तीन डॉक्टरों की टीम ने कलमाडी की जांच की। टीम में कार्डियोलॉजी और न्यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टर थे।
कलमाड़ी को सुबह नौ बजे एम्स ले जाया गया था। अस्पताल से निकलने के बाद कलमाड़ी ने बताया कि पांच साल पहले उनके हार्ट वॉल्ब का ऑपरेशन हुआ था। उन्हें जो भी समस्याएं हैं, वे हृदय की वजह से है। उनका मस्तिष्क पूरी तरह ठीक है। उन्होंने कहा कि उन्हें सब कुछ याद है और इसमें किसी तरह की कोई शंका नहीं है। गत १९ जुलाई को एलएनजेपी अस्पताल में कलमाड़ी का एमआरआई स्कैन कराया गया था। रिपोर्ट में कलमाडी के डिमेंसिया से पीड़ित होने की बात सामने आई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें