झारखण्ड सरकार करेगी खेलों के विकास पर खर्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 21 जुलाई 2011

झारखण्ड सरकार करेगी खेलों के विकास पर खर्च

झारखंड सरकार ने खेल के विकास के लिए खर्च करने का मन बना लिया है, इसके अंतर्गत ग्रामीण स्तर से लेकर राज्य स्तर तक विभिन्न प्रतियोगिताओं को शुरू करने की योजना है। योजना की सबसे खास बात यह है कि प्रखंड स्तर से लेकर राज्य स्तरीय टूर्नामेंटों में भाग लेने वाली सभी टीमों को कुछ कुछ इनाम दिया जाएगा। साथ ही तीनों स्तर पर चैंपियन रहनेवाली टीम के स्कूल में उस खेल की पूरी संचना सरकार विकसित करेगी।
उपमुख्यमंत्री सह खेलमंत्री सुदेश महतो ने बुधवार को उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि सरकार की इस योजना से दूसरे खेलों के प्रति भी खिलाडिम्यों की रुचि बढ़ेगी। इनमें फुटबॉल, हॉकी, एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो और वॉलीबॉल को शामिल किया गया हैं। सबसे पहले फुटबॉल टूर्नामेंटो का आयोजन किया जाएगा और यदि सबकुछ ठीक रहा तो इस योजना का शुभांरभ 15 अगस्त से हो जाएगा। उन्होंने कहा कि झारखंड में खेल के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं इसे तराशने के लिए सरकार ग्रमीण स्तर पर और भी टूर्नामेंटों का आयोजन कराएगी। साथ ही खिलाडिम्यों को प्रोत्साहित करने के लिए सबसे पहले सभी टीम को खेल किट दिया जाएगा, जिससे में रुचि जगे।
सरकार ने जो खेल विकास संरचना तैयार की है उसमें सभी टीमों को कुछ कुछ इनाम मिलेगा। सर्वप्रथम प्रखंड स्तर पर अंडर-14, 17, एवं अंडर-19 वर्ग में टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में जल्द ही कमेटी गठित की जाएगी, जो टूर्नामेंट का संचालन कराएगी। इसी तरह जिला स्तर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी बनेगी। प्रखंड स्तर पर चैंपियन रहने वाली टीम को 25 हजार, उपविजेता को 15 हजार एवं सेमीफाइनल में पहुंचने वाली सभी टीमों को 5-5 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा प्रत्येत मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम को एक हजार रुपए मिलेगा। इस योजना की सबसे खास बात यह है कि प्रखंड, जिला एवं राज्य स्तर पर चैंपियन बनने वाली टीम के अलाव उस स्कूल को भी सरकार खेल की अधारभूत संरचना उपलब्ध कराएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: