सर्वोच्च न्यायालय ने काला धन मामले की जाँच करने के लिए न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति बीपी जीवन रेड्डी की अध्यक्षता में विशेष जाँच दल गठित किया। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति एमबी शाह भी विशेष जाँच दल के सदस्य होंगे। अदालत ने यह भी कहा कि काले धन के मुद्दे की जाँच के लिए सरकार द्वारा गठित उच्चस्तरीय समिति एसआईटी का हिस्सा होगी।
अदालत ने सरकार को विदेशी बैंकों में धन जमा कराने वाले लोगों का नाम उजागर करने का निर्देश देने से इनकार किया। हालांकि न्यायालय ने सरकार को उन लोगों का नाम उजागर करने का निर्देश दिया जिन्हें काला धन मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि हम भारत सरकार को निर्देश देते हैं कि एसआईटी के गठन के लिए अधिसूचना जारी करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें