रेवती रमन के बाद अब अशोक अर्गल से पूछ ताछ. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 25 जुलाई 2011

रेवती रमन के बाद अब अशोक अर्गल से पूछ ताछ.


नोट के बदले वोट मामले में दिल्ली पुलिस ने समाजवादी पार्टी सांसद रेवती रमन सिंह से पूछताछ पूरी कर ली। इसी मामले में पुलिस शाम को भाजपा सांसद अशोक अर्गल से पूछताछ करने वाली है। 

पुलिस के एक आला अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा की टीम ने पुलिस उपायुक्त अशोक चांद के नेतृत्व में रेवती रमन से लगभग 90 मिनट तक पूछताछ की। इसी बारे में अर्गल से शाम को पूछताछ होगी। इस मामले में पूछताछ का सामना करने वाले अर्गल पांचवें व्यक्ति होंगे। इलाहाबाद से सांसद रेवती रमन (68) ने कहा कि उन्होंने पुलिस को वही बताया है, जो उन्होंने इस मामले की जांच कर रही संसदीय समिति को बताया था। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मैंने उन्हें वही बताया, जो मैंने संसदीय समिति को बताया था। मामला अब सुप्रीम कोर्ट के सामने है। मैं चाहता हूं कि पूरे मामले की पीछे की साजिश का खुलासा हो।

कोई टिप्पणी नहीं: