बिहार की राजधानी पटना में गंगा घाट पर महाआरती अब विदेशी पर्यटकों को भी लुभाने लगी है। गंगा आरती देखने के लिए बनारस व हरिद्वार के साथ पटना को भी विदेशी पर्यटक महत्व देने लगे हैं। यही वजह है कि इस शनिवार को होने वाली गंगा महाआरती के लिए बीस यूरोपीय नागरिकों ने अपनी बुकिंग करायी है। इन पर्यटकों ने फ्लोटिंग रेस्तरां से गंगा विहार के साथ महाआरती देखने का पैकेज लिया है।
पर्यटन निगम के टूर एंड ट्रैवल मैनेजर गजेन्द्र सिंह के मुताबिक यंग मेंस क्लब यूरोपियन क्लब ने हंगरी, इंग्लैंड, आयरलैंड व टर्की के पर्यटकों के लिए यह बुकिंग करायी है। इन पर्यटकों का पहले कार्यक्रम बोधगया, नालंदा, राजगीर आदि पर्यटक स्थलों की सैर का था लेकिन पटना में गंगा आरती के बारे में जानने के बाद उन्होंने पहले पटना आने का कार्यक्रम बनाया। पर्यटन विभाग की ओर से गंगा पर्यटन को बढावा देने के मकसद से पांच महीने पूर्व गांधीघाट पर गंगा महाआरती की शुरुआत की गयी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें