झारखंड में नक्सली बंदी के बीच शुक्रवार को हो रहे जमशेदपुर लोकसभा उपचुनाव के दौरान माओवादी उग्रवादियों ने पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ के पास फायरिंग कर दहशत मचा दी।
मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों की फायरिंग से दहशत मच गई हालांकि जवाबी कार्रवाई करते हुए वहां तैनात पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने भी फायरिंग की। घटना के बाद सुरक्षाकर्मियों ने बूथ को अपने घेरे में ले लिया। यह स्थान नक्सलियों का गढ़ कहे जाने वाले जियान क्षेत्र से मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर है। इस घटना में काई हताहत नहीं हुआ। गिरिहीड जिले के बहुचर्चित चिलखारी नरसंहार मामले में अपने चार साथियों को फांसी की सजा सुनाने के विरोध में आज नक्सलियों ने बंद का आयोजन किया है। इसके बावजूद उनके कथित प्रभाव वाले जिले के कई इलाकों में मतदाताओं की लंबी कतारे हैं। हालांकि राज्य के लोहरदगा जिले में नक्सलियों ने छह वाहनों को आग लगा दी तथा हजारीबाग के विष्णुगढ़ के निकट नरकी जंगल में पुलिस के साथ नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की भी सूचना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें