केरल के तिरुवनंतपुरम शहर में श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में एक लाख करोड़ रुपए का खजाना मिलने के बाद यह मंदिर विश्व का सबसे अमीर मंदिर बन गया है। सरकार इस धन को लेकर काफी चिंतित है, हालांकि धन पर अधिकार का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इन सबके बीच एक सनसनीखेज खबर सामने आयी है कि मंदिर के जिन तहखानों में यह खजाना रखा है, वहां कई सुरंगें भी हैं, जो मंदिर के बाहर निकलती हैं। इन सुरंगों के माध्यम से खजाने की सुरक्षा पर कभी सेंध लग सकती है।
ट्रैवनकोर रॉयल परिवार और राज्य पुलिस के सामने इस खजाने की सुरक्षा सबसे बड़ी चुनौती है। सरकार और ट्रस्ट के सामने यह भी चुनौती है कि इस खजाने को कहां और कैसे रखा जाये, क्योंकि तहखाने में यह खजाना सुरक्षित नहीं है। तहखाने से कई सुरंगें निकलती हैं। ये सुरंगे मंदिर की जमीन के नीचे से होते हुए करीब एक से डेढ़ किलोमीटर दूर जाकर खुलती हैं। अभी तक इन सुरंगों में किसी ने जाने के प्रयास इसलिए नहीं किये क्योंकि वे इस खजाने से अंजान थे।
खुफिया विभाग को इस बात की पूरी जानकारी दे दी गई है। यही नहीं मंदिर के तहखाने तक पहुंचने वाली सुरंगों व नक्शे के बारे में जानकारियां इकठ्ठा की जा रही हैं। मंदिर के एक पुजारी ने बताया कि यहां से निकलने वाली एक सुरंग तो ढाई फुट चौड़ी है, जिसमें से कोई भी आदमी आसानी से अंदर आ सकता है। वहीं एक सुरंग साढ़े तीन फुट चौड़ाई वाली है। सही मायने में देखा जाये तो ये सुरंगें किसी भी मंदिर के खजाने के लिए बड़ा खतरा हैं और इन्हें जल्द से जल्द बंद किया जाना चाहिये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें