उत्तर प्रदेश में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अपराधों पर नकेल कस पाने में नाकाम बसपा सरकार अब खुद ही अपराधियों के निशाने पर है। गुरुवार को कुछ अज्ञात बदमाशों ने गाजियाबाद में बसपा पार्षद सचिन चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी। सचिन चौधरी का शव पुलिस थाने के सामने कार से बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बसपा नेता और पार्षद सचिन चौधरी गुरुवार की रात लगभग 9 बजे अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान असलहे से लैस बदमाशों ने पुलिस थाने के सामने ही उनका पीछा कर कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी। गोली लगते ही सचिन की मौके पर ही मौत हो गई। फायरिंग के बाद मोटरसाइकिल सवार बदमाश मौके से फरार हो गये।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पूछताछ पर परिजनों ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की रात लगभग 8 बजे किसी का फोन आया था। उसके बाद सचिन गाड़ी से बाहर चले गये थे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि फोन पर काफी गुस्से में बात करते करते वह अचानक घर से बाहर चले गये। फिलहाल पुलिस ने इस मामजे में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें