यू पी की सरकार दलालों से चल रही है. : राहुल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 7 जुलाई 2011

यू पी की सरकार दलालों से चल रही है. : राहुल

मायावती सरकार पर प्रहार करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश को 'दलाल' चला रहे है, क्योंकि यहां की जनता विभाजित है। अलीगढ़ की पदयात्रा के तीसरे दिन राहुल ने इस गांव में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'आप लोग एक जुट नहीं हैं। उत्तर प्रदेश विभाजित है और इसीलिए दलाल राज्य को चला रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'शायद आपको यह अच्छा न लगे। लेकिन सचाई यही है। आप लोग एकजुट नहीं है इसलिए यहां यह सब हो रहा है। जब तक आप एक नहीं हो जाते तब तक आपकी मुश्किलों का अंत नहीं होगा। जब तक आप यह नहीं समझते कि क्या हो रहा है तब तक गाड़ी पटरी पर नहीं आएगी।'

कांग्रेस नेता ने गुरुवार को जिले के सारोले गांव से सुबह 6.30 बजे पदयात्रा शुरु की और अलीगढ़ जाने वाले रास्ते पर करीब सात किलोमीटर की दूरी तय करते हुए वह यहां पहुंचे। वह नौ जुलाई को 'किसान महापंचायत' को संबोधित करेंगे।' राहुल गांधी ने कहा कि वह किसानों और उत्तर प्रदेश की जनता की स्थिति पर चिंतित होकर दिल्ली से आए हैं। उन्होंने कहा, ''मैंने अपनी पदयात्रा भट्टा पारसौल से शुरु की, जो मायावती सरकार द्वारा किसानों पर की गई कार्रवाई का गवाह बना, जिसमें कई लोग मारे गए।' उन्होंने कहा, 'मैं आपसे व्यक्तिगत रूप से मिलना चाहता हूं और आपकी समस्याएं सुनना चाहता हूं।'

उन्होंने कहा, 'मैं अब तक कई किसानों से मिला हूं और उनमें से एक भी ऐसा नहीं है जो विकास नहीं चाहता हो। सभी किसान राज्य की उन्नति और विकास प्रक्रिया का हिस्सा बनना चाहते हैं।' राहुल ने किसानों से कहा, 'आपकी जमीन अच्छी है। इसे आपसे जबरदस्ती लिया जा रहा है और वे आपको इसकी सही कीमत भी नहीं दे रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'किसी जाति विशेष से मेरा कोई लेना देना नहीं है और मैं आपके साथ हूं। मेरे लिए सभी लोग इनसान हैं। मैं उत्तर प्रदेश की जनता और हर व्यक्ति की मदद करना चाहता हूं।'

कांग्रेस शासित पड़ोसी राज्य हरियाणा की भूमि अधिग्रहण नीतियों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, 'हरियाणा में किसान खुश हैं और वहां उन्हें कोई समस्या नहीं है। यहां की तरह हरियाणा में कोई धरना नहीं हुआ क्योंकि किसानों की जमीन के अधिग्रहण के लिए उन्हें बाजार की कीमत अदा की गई। यहां ऐसा नहीं किया गया।'

1 टिप्पणी:

संजय राणा ने कहा…

वाह रे गिरगिट तुझे आज याद आ रही है किसान की दुर्दशा और अगर ये दुर्दशा बना किसने राखी है किसानो की ? ये भी बताओ ना साथ में ! तेरी अम्मा जो काँग्रेस और इस केन्द्र सरकार की राजमाता बनकर बैठी है, अब उत्तर प्रदेश में चुनाब जो आने वाले हैं तुम अपने मतलब की रोटियां सेंकने वालों को जनता अब समझ चुकी है कोई फायदा नहीं है पैदल चलने से क्यूंकि जनता जानती है तुम यहीं क्यूँ आए हो और दूसरी जगह भी तो किसानो को इसी तरह ही लूटा जा राहा है फिर आप यहीं के किसानो की ही सहायता क्यूँ करना चाहते हैं ? और ये इस तरह के लूट के कानूनों को भी तो तुम्हारी सरकार ही सरंक्षण दे रही है... इसीलिए जनता को बरगलाना छोडो और सच से नाता जोड़ो अगर तुम्हारा कुछ ईमान है तो !