आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस के चार मंत्रियों सहित 37 विधायकों और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के 28 विधायकों के राज्य विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र देने के कारण तेलंगाना समर्थक आंदोलन में नया मोड़ आ गया है।
दिल्ली में लोकसभा से इस्तीफा देने की योजना बनाने वाले सात कांग्रेस सांसदों ने सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार से मुलाकात नहीं की। अध्यक्ष ने हालांकि अपना कक्ष छोड़ने से पहले कुछ देर तक उनका इंतजार किया।
आंध्र प्रदेश के चार मंत्रियों के जना रेड्डी, जे गीता रेड्डी, पोन्नाला लक्ष्मनैया और कोमती रेड्डी वेंकट रेडडी ने तत्काल तेलंगाना राज्य के गठन की मांग करते हुए राज्य विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने विधानसभा के उपाध्यक्ष को दोपहर 12 बजे अपना इस्तीफा सौंपा। 294 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के पचास विधायक हैं।
अलग राज्य की मांग को लेकर तेदेपा के 28 विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। तेलुगू ऐसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिकी कांफ्रेस में भाग लेने के लिए अमेरिका में होने के कारण तेदेपा के पांच अन्य विधायक इस्तीफा नहीं दे सके। तेदेपा के विधायकों ने सोमवार को आंध्र प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष मल्लु भट्टी विक्रमार्क से मुलाकात कर उन्हें सामूहिक तौर पर अपने इस्तीफे सौंपे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें