भारत-पाक सम्बन्ध के लिए बातचीत जरूरी. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 26 जुलाई 2011

भारत-पाक सम्बन्ध के लिए बातचीत जरूरी.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा है कि वार्ता ही एक मात्र ऐसा रास्ता है जिससे भारत-पाक सम्बंधों में सुधार हो सकता है। दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की बुधवार को होने वाली बैठक से ठीक पहले गिलानी ने यह बयान दिया है। इस्लामाबाद में बातचीत के दौरान गिलानी ने कहा कि पाकिस्तान अपने पड़ोसी मुल्कों भारत, ईरान और अफगानिस्तान के साथ सौहार्दपूर्ण सम्बंध चाहता है। गिलानी ने यह बयान सोमवार को ऐसे समय दिया जब पाकिस्तान के विदेश सचिव सलमान बशीर अपने भारतीय विदेश सचिव निरुपमा राव के साथ बातचीत करने के लिए नई दिल्ली पहुंचे हैं।

बातचीत के दौरान बशीर और राव बुधवार को दोनों देशों के विदेश मंत्रियों हिना रब्बानी खार और एस.एम.कृष्णा के साथ होनी वाली द्विपक्षीय बातचीत के लिए जमीन तैयार करेंगे। खार, पाकिस्तान की पहली महिला विदेश मंत्री हैं। उनके पास दोनों देशों के सम्बंधों को बातचीत के तहत आगे ले जाने की चुनौती है। गिलानी ने कहा, 'पहले की बातचीत के दौरान हमने कश्मीर सहित सभी मुद्दों पर बातचीत की है।' गिलानी ने कहा कि भारत और अफगानिस्तान के साथ अपने सम्बंधों को सुधारने के लिए वह अफगान के राष्ट्रपति हामिद करजई और प्रधानमंत्री मनमहोन सिंह से बातचीत कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से भारत के साथ बातचीत रुक गई थी लेकिन अब यह आगे बढ़ रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: