केन्द्रीय जांच ब्यूरो द्वारा योग गुरू बाबा रामदेव और उनके सहयोगी बालकृष्ण के खिलाफ जांच की प्रक्रिया तेज करने के बाद अब उत्तराखंड पुलिस ने भी बाबा रामदेव को अपने घेरे में लेने की तैयारी शुरू कर दी है।
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कांवड़ मेले के बाद जिले में लोगों के गुमशुदा होने के मामलों की जांच की जाएगी जिसमें बाबा रामदेव के गुरू भी शामिल हैं। बाबा रामदेव के गुरू पिछले चार वर्षों से लापता हैं।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में लापता हुए लोगों के मामले की जांच का उन्होंने आदेश दे दिया है और कांवड़ मेले के बाद यह जांच शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन लापता लोगों की जांच पहले की गई थी उनके मामले की विवेचना की जाएगी। यदि आवश्यकता पड़ी तो उन मामलों की जांच पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईएस) द्वारा करायी जाएगी। इसमें बाबा रामदेव के गुरू के लापता होने का मामला भी शामिल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें