आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने नीतीश सरकार को हर मोर्चे पर नाकाम बताते हुए बुधवार को कहा कि राज्य में जारी घपले, घोटाले और भ्रष्टाचार को लेकर जनता में काफी गुस्सा है। उनका कहना है कि राज्य की जनता अब इस सरकार से छुटकारा पाना चाहती है।
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर बुधवार को आरजेडी के जिला अध्यक्षों की बैठक के बाद लालू ने बिहार की नीतीश सरकार को हर मोर्चे पर नाकाम बताया और कहा कि राज्य में जारी घपले, घोटाले और भ्रष्टाचार को लेकर जनता में काफी गुस्सा है और वह अब इस सरकार से छुटकारा पाना चाहती है।
लालू ने कहा कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की हार के बाद उन्होंने मौजूदा एनडीए सरकार के खिलाफ 6 महीने तक कुछ भी नहीं बोलने और उसे जनता से किए वादे के मुताबिक काम करने की छूट दी। नीतीश सरकार को दोबारा सत्ता में आए 6 महीने से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन यह सरकार जनता से किए अपने वादे को पूरा करने में पूरी तरह नाकाम रही है। उन्होंने पूरे प्रदेश में घपले, घोटाले और भ्रष्टाचार का बाजार गरम होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इनको लेकर जनता में काफी गुस्सा है और वह अब इस सरकार से छुटकारा पाना चाहती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें