मोरक्को की फ़ौज का एक मालवाहक हवाई जहाज़ पहाड़ियों से जा टकराया जिसमें 78 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं. दुर्घटना देश के दक्षिणी क्षेत्र में हुई है. इसे मोरक्को में हाल के वर्षों में हुई विमान दुर्घटनाओं में सबसे बड़ा बताया जा रहा है.
सेना का हरक्यूलस सी-130 पहाड़ी से तब टकराया जब वो विवादास्पद पश्चिमी सहारा क्षेत्र के पास उतरने की कोशिश कर रहा था. जहाज़ पर सवार कुल 89 लोगों में से नौ उड़ान दल और 12 आम नागरिक थे जबकि बकिया सभी फ़ौज के सदस्य थे. अभी तक 42 शव मिल चुके है जबकि दुसरों के लिए तलाश जारी है. सेना का कहना है कि दुर्घटना ख़राब मौसम के कारण हुई. दुर्घटना के समय गहरा धुंध छाया हुआ था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें