फेसबुक में अब आप फ्री वीडियो चैट भी कर पाएंगे। फेसबुक ने स्काइप के साथ करार के बाद अपने पेज में स्काइप वीडियो चैट को भी जोड़ लिया है। अभी ये वीडियो चैट वन-टू-वन होगी जिसे आगे जाकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बदला जा सकता है।
गूगल की नई सोशल नेटवर्किंग सर्विस गूगल प्लस से मिलने वाले प्रतियोगिता को ध्यान में रखते हुए फेसबुक ने ये नई सुविधा जोड़ी है। गूगल प्लस में फेसबुक के फीचर्स के अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा भी है जिसमें 10 लोग एक साथ जुड़कर वीडियो चैट कर सकते हैं।
फेसबुक-स्काइप करार से दोनों कंपनियों को फायदा मिलने की उम्मीद है। फेसबुक के करीब 75 करोड़ ग्राहक हैं, जबकि स्काइप के 14.5 करोड़ उपभोक्ता हैं। फेसबुक से करार के बाद स्काइप को यूजर बेस भी बढ़ने की उम्मीद है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें