अवैध खनन मामले में घिरे कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने पद छोड़ने के लिए सदानंद गौड़ा को अगला मुख्यमंत्री बनाने की शर्त रखी है। आलाकमान उनसे पद छोड़ने के लिए पहले ही कह चुकी है। सदानंद गौड़ा वर्तमान में उदूपी-चिकमंगलूर से बीजेपी सांसद हैं और येदियुरप्पा के काफी नजदीक माने जाते हैं। वह भाजपा राज्य इकाई के अध्यक्ष हैं।
उल्लेखनीय है कि भाजपा संसदीय समिति ने गुरुवार सुबह एक बैठक कर येदियुरप्पा से तत्काल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए कहा। बेंगलुरु में अपने सहयोगियों के साथ बैठक के बाद उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं सदानंद गौड़ा ही अगले मुख्यमंत्री बनें।
उनकी इस मांग पर अभी तक भाजपा आलाकमान की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। शुक्रवार को कर्नाटक के प्रभारी अरुण जेटली और राजनाथ सिंह बेंगलुरु जाएंगे जहां भाजपा के नए नेता का चयन होना है। अवैध खनन में संलिप्तता संबंधी लोकायुक्त की रिपोर्ट के बाद भाजपा ने उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की सलाह दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें