प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान रवि शास्त्री को पूछताछ के लिये समन जारी किया है.
रवि शास्त्री को अगले सप्ताह प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंचने के लिये कहा गया है. रवि शास्त्री फिलहाल इंग्लैंड में हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय उनसे पूछताछ करेगा.
सूत्रों ने बताया कि शास्त्री चूंकि आईपीएल संचालन परिषद के सदस्य थे लिहाजा उनसे इस टी-20 लीग के बारे में कुछ सवाल पूछे जायेंगे. निदेशालय विदेशी विनिमय नियमों के उल्लंघन के मामले में आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी की भूमिका की भी जांच कर रहा है जो फिलहाल लंदन में है.
रवि शास्त्री अपने जमाने के एक बहुत ही अच्छे आलराउंडर खिलाड़ी थे. उनके दौर के बाद भारतीय टीम में आल राउंडर कम देखे गए. वह बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करते थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें