बिहार औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बिआडा) जमीन आवंटन में कथित अनियमितता के मामले में मुख्य विपक्षी दल राजद और कांग्रेस ने राजभवन में ज्ञापन सौंपकर सीबीआई जांच की मांग की।दोनों दलों के अलग-अलग शिष्टमंडल ने राजभवन जाकर राज्यपाल देवानंद कुंवर की अनुपस्थिति में अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस के एक शिष्टमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष चौधरी महबूब अली कैसर के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन में बिआडा की जमीन को नीतीश सरकार के मंत्रियों, विधायकों और नौकरशाहों को औने-पौने दाम में बांटे जाने का आरोप लगाते हुए सारी प्रक्रिया की जांच केंद्रीय एजेंसी से कराने की मांग की।
कैसर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीबीआई जांच को मंजूरी देनी चाहिए। इससे सच्चाई सामने आएगी। यह अनियमितता मुंबई के आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाले के समान है। वहीं प्रमुख विपक्षी दल राजद ने गांधी मैदान से आर ब्लॉक चौराहे तक राजभवन मार्च निकाला और सरकार विरोधी नारे लगाए।
बाद में राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे के नेतृत्व में राजद के शिष्टमंडल ने राजभवन जाकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। शिष्टमंडल में विधानसभा में विरोधी दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, विधान परिषद में विरोधी दल के नेता गुलाम गौस सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें