दिल्ली पुलिस ने गृहमंत्रालय से अमर सिंह और अशोक अर्गल से पूछताछ की इजाजत मांगी है. नोट के बदले वोट कांड में संजीव सक्सेना से पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस ने इन दोनों से पूछताछ का फैसला लिया है. नोट के बदले वोट मामले में गिरफ्तार संजीव सक्सेना के बयान से नोट कांड की परतें खुलती जा रही हैं.
पुलिस की पूछताछ में संजीव सक्सेना ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि जो पैसा उसने बीजेपी नेताओं को दिया था वो समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव अमर सिंह का था. उसने दिल्ली पुलिस को बताया कि जब वो अपने लिए एक वकील नहीं कर सकता तो उसके पास करोड़ों रुपये कहां से आ सकते हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक संजीव सक्सेना ने इस पूरे मामले में अपनी भूमिका सिर्फ एक कूरियर की बताई, जिसका काम सिर्फ पैसा पहुंचाने का था. इसके अलावा संजीव सक्सेना ने कहा है कि उसने जो कुछ भी किया किसी और के कहने पर किया. संजीव ने कहा कि नोट कांड में वो सिर्फ इतना ही जानता है, उसके पास इसके अलावा कोई जानकारी नहीं है. पुलिस ने संजीव सक्सेना को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
1 टिप्पणी:
लेकिन एन्ड रिजल्ट क्या होगा, सब जानते हैं.
एक टिप्पणी भेजें