समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने रविवार को अपनी पार्टी के पूर्व महासचिव अमर सिंह का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें 2008 के 'वोट के लिए नोट' मामले में फंसाया जा रहा है। मुलायम सिंह ने अपने पूर्व सहयोगी के प्रति सहानुभूति दिखाई। मुलायम ने कहा, 'अमर सिंह के साथ अन्याय हो रहा है। उन्हें संकट में डालने की यह साजिश है और उन्हें मामले में फंसाया जा रहा है।'
मुलायम ने सवालिया लहजे में कहा, ''हमें क्या फायदा था? क्या समाजवादी पार्टी सरकार में शामिल हो रही थी? क्या हमें मंत्री पद मिल रहा था?' अमर सिंह पर 2008 के 'वोट के लिए नोट' मामले में लिप्त होने का आरोप है। अमर सिंह के पूर्व सहयोगी संजीव सक्सेना को कुछ सांसदों के यहां रुपये पहुंचाने का आरोप है। सांसदों ने आरोप लगाया था कि उन्हें तत्कालीन मनमोहन सिंह सरकार द्वारा आयोजित विश्वास मत के दौरान गैरहाजिर रहने के लिए पैसे दिए गए थे। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने शुक्रवार को अमर सिंह से पूछताछ की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें