कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज गोलीकांड के पीडि़तों से मिलने के लिए कल यहां आएंगे। राहुल हवाई मार्ग से पूर्णिया आने के बाद सड़क मार्ग से फारबिसगंज के भजनपुर गांव जाकर तीन जून के गोलीकांड के पीडि़तों से मिलेंगे। प्रभारी जिलाधिकारी शशिभूषण प्रसाद ने इस संबंध में पुष्टि करते हुए बताया कि अमेठी सांसद भजनपुर गांव जाकर गोलीकांड के पीडि़त परिवार के लोगों से मुलाकात करेंगे।
३ जून को भजनपुर गांव में एक निर्माणाधीन स्टार्च फैक्टरी की चहारदीवारी निर्माण के दौरान रास्ते के पुराने विवाद को लेकर हुई हिंसा के बाद पुलिस की गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई थी। फारबिसगंज की यह घटना सियासी रंग ले चुकी है। विपक्षी दल राजद, लोजपा और कांग्रेस के शिष्टमंडल के अलावा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष वजाहत हबीबुल्लाह तथा नागरिक समाज के लोग घटनास्थल का दौरा कर चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें