सोना चांदी के लिए अब दूकान नहीं ATM. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 23 अक्तूबर 2011

सोना चांदी के लिए अब दूकान नहीं ATM.

एटीएम मशीनों से अब सिर्फ रुपये ही नहीं बल्कि सोने और चांदी के आभूषण तथा सिक्के भी मिलेंगे। दुनिया में अपने किस्म की यह पहली मशीन आभूषणों का कारोबार करने वाली एक कंपनी ने लगाई है। कंपनी ने त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए यह व्यवस्था की है।

बॉलीवुड अभिनेत्री राइमा सेन ने शनिवार को यहां इस मशीन का उद्घाटन किया। कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि इस मशीन के जरिए कीमती धातुओं और आभूषणों की खरीदारी करने के तरीकों में बड़ा बदलाव आएगा। मशीन के जरिए सोने और चांदी के सिक्के तथा आभूषण भी मिलेंगे। इनसे विवाह, जन्मदिन और वर्षगांठ जैसे विशेष अवसरों के लिए संदेश लिखे सिक्के भी प्राप्त किए जा सकेंगे।

भारत जैसे देश में जहां कीमती धातुओं की खरीद धार्मिक और सांस्कृतिक रीति रिवाजों से जुड़ी है वहां ऐसी मशीन बड़ी कारगर रहेगी। कंपनी मुंबई के अलावा ज्यादा कारोबारी संभावनाओं वाले अन्य शहरों में भी ऐसी एटीएम मशीनों का नेटवर्क लगाने की तैयारी में है।

कोई टिप्पणी नहीं: