भारत और पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद के अस्थाई सदस्य बन गए हैं. संयुक्त राष्ट्र में दो साल के लिए पांच सदस्य चुने जाने के लिए मतदान हुआ था.
सुरक्षा परिषद में पांच स्थाई सदस्यों के अलावा दस अस्थाई सदस्य होते हैं. इन दस में से पांच के लिए हर वर्ष चुनाव होता है. हर अस्थाई सदस्य दो वर्ष के लिए सुरक्षा परिषद का हिस्सा बनता है. भारत और पाकिस्तान के अलावा मोरोक्को, ग्वातेमाला और टोगो को अस्थाई सदस्य चुन लिया गया है.
पाकिस्तान का अस्थाई सदस्य बनने का अर्थ है कि दक्षिण एशिया के दो परमाणु हथियार रखने वाले देश अपनी प्रतिस्पर्धा अब सुरक्षा परिषद में ले जाएंगे. लेकिन कूटनीतिज्ञों का मानना है कि शायद ऐसा ना हो क्योंकि अधिकतर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर दोनों देशों का राय लगभग एक ही है. संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के राजदूत अब्दुल्ला हुसैन हारुन ने भारत के साथ बढ़िया काम करने की उम्मीद जताई.
फोटो ;- कुसुम ठाकुर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें