भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आंदोलन चलाने वाली अन्ना टीम की प्रमुख सदस्या किरण बेदी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। किरण बेदी पर आरोप है कि वह उन एनजीओ और संस्थाओं से ज्यादा बिल वसूल रही हैं, जो उन्हें सेमिनार या बैठकों में बुलाते रहे हैं। साल 1979 में देश के सम्मान वीरता पुरस्कार से सम्मानित की जा चुकी किरण बेदी को, तब से ही एयर इंडिया की ओर से इकोनॉमी क्लास के किराए में 75 फीसदी की छूट मिलती है।
किरण बेदी पर आरोप लगा है कि वे जब किसी भी एनजीओ कार्यक्रम और सेमिनार में शामिल होने के लिए जब जाती हैं तो वहां के आयोजकों और कार्यक्रम वालों से टिकट के पूरे वैसे वसूलती है। उनके ऊपर ये भी आरोप लगा है कि वो इकोनॉमी क्लास में सफर करके वह आयोजकों से बिजनेस क्लास का किराया मांगती हैं।
इंडियन एक्सप्रेस ने बकायदा सबूत पेश किये हैं उसने साल 2006 से लेकर 29 सितंबर, 2011 के बीच के आंकड़े छापे हैं। इन यात्राओं के चेक इंडिया विजन फाउंडेशन के खाते में जमा हुए हैं जिसकी मालकिन किरण बेदी हैं। किरण बेदी ने सारे आरोपों से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि वो जो भी पैसा लेती है वो अपने एनजीओ के लिए लेती है। ना कि अपने लिए। जो भी बातें प्रकाशित हुई हैं वो निराधार और बेबुनियाद हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें