अमर सिंह को जमानत मिल गई है। कैश फॉर वोट मामले में पूर्व समाजवादी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद अमर की जमानत याचिका पर आज दिल्ली हाइकोर्ट में सुनवाई होनी थी। कैश फॉर वोट मामले में आरोपी अमर सिंह इस वक्त एम्स के स्पेशल वॉर्ड में अपना इलाज करवा रहे हैं। 9 सितंबर को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अमर सिंह ने जमानत की अर्जी दाखिल की थी।
एम्स की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अदालत आज अपना फैसला सुनाएगी। एम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि अमर सिंह के 'गुर्दे में संक्रमण न हो इसलिए उन्हें लगातार चिकित्सकीय निगरानी में रखे जाने की जरूरत है।' रिपोर्ट के मुताबिक सांसद धमनी एवं श्वास सम्बंधी बीमारी से भी ग्रस्त हैं। अमर सिंह को गत छह सितम्बर को गिरफ्तार किया गया। सिंह पर आरोप है कि उन्होंने जुलाई 2008 में लोकसभा के विश्वास प्रस्ताव से पहले सांसदों को रिश्वत देने का प्रयास किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें