अन्ना के बयान से तिलमिलाई कांग्रेस ने समाजसेवी और गांधीवादी अन्न हजारे को एक सलाह देते हुए कहा है कि अन्ना को इस तरह के नाटक नहीं करनी चाहिए। केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने अन्ना के बयान को आडे हाथ लेते हुए कहा है कि अन्ना को बयानबाजी जैसे ड्रामे से बचना चाहिए। लगातार टीम अन्ना पर हो रहे वार से आहत अन्ना हजारे ने मंगलवार को आखिरकार अपना विरोध जता दिया। अन्ना ने ब्लॉग के जरिये कहा कि चार लोगों की दुष्ट चौकड़ी (गैंग ऑफ फोर) जान-बूझकर टीम अन्ना को बर्बाद और बदनाम करने की कोशिश कर रही है।
किरण बेदी के हवाई टिकट मामले को भी अन्ना ने गंभीरता से लिया और कहा कि सरकार के कुछ लोग जान बूझकर किरण बेदी को बदनाम करने में लगे हुए हैं। फिलहाल सलमान खुर्शीद की बात करें तो उन्होंने इशारे-इशारे में अन्ना को चेतवानी देते हुए कहा कि अन्ना को ऐसे बयान से बचना चाहिए जिससे सरकार और सिविल सोसाइटी के बीच दूरियां बढ़ जायें। उन्होंने अन्ना को सलाह दी कि बार-बार मीडिया के जरिये बात करने से जनलोकपाल का हल नहीं निकलेगा। उन्होंने कहा कि अन्ना के लिये यही अच्छा होगा कि वह इस तरह के बयान से बचें।
किरण बेदी मामले में सरकार ने अन्ना हजारे की टीम के उपर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। ऐसे में मंगलवार को अन्ना हजारे ने मराठी भाषा मे अपने ब्लॉग में लिखा है कि सरकार उनकी टीम को बदनाम करने पर उतारु है और इसके लिये वह हर साजिश रच रही है। अन्ना ने कहा है कि सरकार चाहती है कि टीम अन्ना बदनाम हो जाये जिससे कि वह सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज ना उठा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें