राक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) भविष्य में ढाले जाने वाले ‘फ्यूचर करेंसी’ के सिक्कों के लिए सिक्युरिटी फीचर मुहैया कराने जा रहा है । इससे जालसाजी करने वाले फर्जी सिक्के नहीं ढाल सकेंगे।
वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ सूत्रों ने बताया,‘डीआरडीओ ने नई प्रौद्योगिकी का विकास किया है जिससे सिक्कों का डुप्लीकेट नहीं बन पाएगा।’ उन्होंने बताया कि वित्त मंत्रालय के करेंसी निदेशालय ने ‘फ्यूचर करेंसी नोट’ को जालसाजी से बचाने के लिए बहुत से मंत्रालयों और विभागों की विशेषज्ञता की मदद ली है।
सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में बनाई गई ‘समिति में गृह मंत्रालय,सीबीआई,आईबी,एनआईए,एनएससीएस,डीआरडीओ, आरबीआई व वित्त मंत्रालय के दो पीएसयू भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड (बीआरबीएनएमपीएल) तथा सिक्युरिटी प्रिंटिंग एंड मीटिंग कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसपीएमसीआईएल)के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है।’ सूत्रों ने बताया कि ‘फ्यूचर करेंसी नोट’ विश्व के सुंदरतम नोटों में शामिल होगा। करेंसी नोटों को भारत की आर्थिक प्रगति के अनुरूप उन्नत रूप के डिजाइनों से प्रिंट किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें