पीओके में उतरा चीता भारत वापिस आया. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 23 अक्तूबर 2011

पीओके में उतरा चीता भारत वापिस आया.

खराब मौसम के कारण रविवार को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जबरन उतारे गए भारतीय सेना के चेतक हेलीकॉप्टर को पाकिस्तान ने भारत जाने की अनुमति दे दी। चार अधिकारियों संग चेतक हेलीकॉप्टर रविवार शाम छह बजे जम्मू एवं कश्मीर के कारगिल में उतरा। भारतीय सेना के सहायक जनसम्पर्क अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि हेलीकॉप्टर सुरक्षित भारत में उतर गया। पहले भारतीय सैन्य अधिकारियों ने कहा था कि चालक की गलती के कारण हेलीकॉप्टर नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार चला गया।

हेलीकॉप्टर में दो चालकों और एक जूनियर कमीशंड ऑफीसर (जेसीओ) सहित तीन अधिकारी तथा एक इंजीनियर सवार थे। हेलीकॉप्टर ने कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र के लेह से उड़ान भरी थी और यह सेना के एक ध्रुव हेलीकॉप्टर की मदद के लिए कारगिल के भीमभाट जा रहा था, जो कि नियंत्रण रेखा से लगा हुआ है। ध्रुव हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी गड़बड़ी हो गई थी। पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा कि देश की वायुसीमा का उल्लंघन करने के आरोप में हेलीकॉप्टर को स्कार्दू सेक्टर में जबरन उतारा गया। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल अतहर अब्बास ने इस्लामाबाद में कहा, ''हेलीकॉप्टर हमारी वायुसीमा में काफी अंदर तक चला आया था। इसे उतरने पर मजबूर किया गया।

भारतीय सेना के चारों अधिकारियों को सुरक्षित हिरासत में ले लिया गया है। सभी सुरक्षित हैं।'' पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारत की इस बात को मान लिया कि पाकिस्तानी वायुसीमा का उल्लंघन खराब मौसम के कारण हुआ था। सैन्य कार्रवाई के महानिदेशक (डीजीएमए) हेलीकॉप्टर व उसमें सवार यात्रियों की रिहाई के लिए पाकिस्तानी समकक्ष से सम्पर्क में थे। भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी इस मामले में पाकिस्तानी सरकार से सम्पर्क स्थापित किया था।

कोई टिप्पणी नहीं: