खराब मौसम के कारण रविवार को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जबरन उतारे गए भारतीय सेना के चेतक हेलीकॉप्टर को पाकिस्तान ने भारत जाने की अनुमति दे दी। चार अधिकारियों संग चेतक हेलीकॉप्टर रविवार शाम छह बजे जम्मू एवं कश्मीर के कारगिल में उतरा। भारतीय सेना के सहायक जनसम्पर्क अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि हेलीकॉप्टर सुरक्षित भारत में उतर गया। पहले भारतीय सैन्य अधिकारियों ने कहा था कि चालक की गलती के कारण हेलीकॉप्टर नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार चला गया।
हेलीकॉप्टर में दो चालकों और एक जूनियर कमीशंड ऑफीसर (जेसीओ) सहित तीन अधिकारी तथा एक इंजीनियर सवार थे। हेलीकॉप्टर ने कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र के लेह से उड़ान भरी थी और यह सेना के एक ध्रुव हेलीकॉप्टर की मदद के लिए कारगिल के भीमभाट जा रहा था, जो कि नियंत्रण रेखा से लगा हुआ है। ध्रुव हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी गड़बड़ी हो गई थी। पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा कि देश की वायुसीमा का उल्लंघन करने के आरोप में हेलीकॉप्टर को स्कार्दू सेक्टर में जबरन उतारा गया। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल अतहर अब्बास ने इस्लामाबाद में कहा, ''हेलीकॉप्टर हमारी वायुसीमा में काफी अंदर तक चला आया था। इसे उतरने पर मजबूर किया गया।
भारतीय सेना के चारों अधिकारियों को सुरक्षित हिरासत में ले लिया गया है। सभी सुरक्षित हैं।'' पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारत की इस बात को मान लिया कि पाकिस्तानी वायुसीमा का उल्लंघन खराब मौसम के कारण हुआ था। सैन्य कार्रवाई के महानिदेशक (डीजीएमए) हेलीकॉप्टर व उसमें सवार यात्रियों की रिहाई के लिए पाकिस्तानी समकक्ष से सम्पर्क में थे। भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी इस मामले में पाकिस्तानी सरकार से सम्पर्क स्थापित किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें