प्रसिद्ध गांधीवादी अन्ना हजारे के निकट सहयोगियों प्रशांत भूषण और अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले के बाद गुरुवार को उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। महाराष्ट्र सरकार पिछले दो महीनों से हजारे की सुरक्षा बढ़ाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन वह मना कर देते थे।
सूत्रों के अनुसार अन्ना की सुरक्षा में चार की जगह अब 11 सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है। उनके निवास पद्मावती मंदिर और कार्यालय के प्रवेश द्वार पर तीन मेटल डिटक्टर उपकरण लगाए गए हैं। अन्ना से मिलने आने वाले सभी आगंतुकों को अब इससे होकर गुजरना पड़ेगा।
मुम्बई से 280 किलोमीटर दूर अहमदनगर जिले में अपने गांव में अन्ना अभी अनिश्चितकाल के लिए मौन व्रत पर हैं।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) सत्यपाल सिंह के साथ बैठक के दौरान बुधवार को राज्य सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले जेड श्रेणी की सुरक्षा लेने से अन्ना ने मना कर दिया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें