बेंगलुरु में मेट्रो रेल का सपना गुरुवार को साकार हो गया। सात किलोमीटर लंबे मेट्रो रेल मार्ग का वाणिज्यिक परिचालन शुरू हुआ। साथ ही केंद्र ने शहर में दूसरे चरण के 72 किलोमीटर मेट्रो रेल मार्ग के लिए 23,800 करोड़ रुपए की मदद का आश्वासन दिया है।
शहरी विकास मंत्री कमलनाथ ने ‘नम्मा मेट्रो’ का उद्घाटन किया। बेंगलूर दक्षिण में पहला शहर बन गया है, जहां मेट्रो सेवा शुरू हुई। इससे यहां रहने 85 लाख लोगों को भीड़-भाड़ से राहत मिलेगी।
महात्मा गांधी रोड़ से बैयाप्पनहल्ली को जोड़ने वाले सात किलोमीटर लंबे मेट्रो रेल मार्ग के निर्माण 1,540 करोड़ रुपए का खर्च आया है। यह पहले चरण का हिस्सा जिसमें 11,609 करोड़ रुपए की लागत से 42.3 किलोमीटर लंबे मेट्रो मार्ग का विकास किया जाना है। पहले चरण की आगे का काम काम तेजी से जारी है और उम्मीद है कि यह चरण दिसंबर 2013 तक पूरा हो जाएगा। कमलनाथ ने राज्य सरकार से दूसरे चरण की योजना के काम में भी तेजी लाने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र इसे ‘पूरा समर्थन’ देगा।
मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने कहा कि दूसरे चरण के प्रस्ताव को मंत्रिमंडल की अगली बैठक में मंजूरी दी जाएगी। कमलनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार उन सभी शहरों के लिए मेट्रो रेल की योजना बना रही है, जिसकी आबादी 30 लाख से अधिक है। इस बारे में परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें