बॉलीवुड की मशहूर गायिका आशा भोंसले सबसे ज्यादा संख्या में अकेले स्टूडियो रिकार्डिंग कर गिनीज विश्व रिकॉर्ड में शामिल हो गई हैं। आशा ने 1947 से अब तक 20 भारतीय भाषाओं में 11 हजार गाने गाए हैं, जिनमें अकेले, युगल और समूह गान शामिल हैं।
78 वर्षीय गायिका को गुरुवार को लंदन में हुए एशियाई पुरस्कार समारोह में गिनीज के सम्मान से नवाजा गया। आशा ने संवाददाताओं से कहा, आज मुझे लग रहा है कि मैं दुनिया की रिकगनाइज्ड गायिका हूं। मैं अपने चाहने वालों का धन्यवाद करती हूं और आशा करती हूं कि यही प्यार बना रहे। जिस तरह से आपने मेरे गानों को सराहा है, उसी तरह मेरी एक्टिंग को भी करेंगे।
उन्होंने संगीत शोधकर्ता विश्वास नेरूकर का धन्यवाद दिया, जिन्होंने उन्हें यह पुरस्कार दिलाने में सहयोग किया। आशा भोंसले ‘माई’ फिल्म से अभिनय करियर की भी शुरुआत करने जा रही हैं। मुकेश कोडियाल के निर्देशन में बन रही फिल्म में पद्मिनी कोल्हापुरे आशा की बेटी की भूमिका में होंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें