सौरभ गांगुली को उनके अपने घरेलू ईडन गार्डन स्टेडियम में मंगलवार को उस समय नीचा देखना पड़ा, जब भारत-इंग्लैंड वन डे के अंतिम मैच के दौरान उन्हें आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधी ईकाई के एक अधिकारी ने मैदान में घुसने से रोक दिया। इसका कारण गांगुली ने आई कार्ड नहीं ले रखा था। गांगुली ईडन में मंगलवार को पहली बार कमेंटरी करने जा रहे थे लेकिन जैसे ही वह पिच रिपोर्ट के लिए मैदान में घुसने वाले थे, आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधी इकाई (एसीय) के एक अधिकारी ने उन्हें रोक दिया।
एसीयू अधिकारी धमेंद्र सिंह यादव ने गांगुली से पूछा-‘तुम कौन हो?’ इस पर गांगुली ने कहा, ‘मैं सौरव गांगुली हूं और पिच रिपोर्ट के लिए जा रहा हूं।’ इस पर भी यादव ने गांगुली को कोई तरजीह नहीं दी और उनसे आई कार्ड की मांग की। उस समय गांगुली के पास आई कार्ड नहीं था। वह उसे कमेंटेटर बॉक्स में ही भूल आए थे। इसके बाद गांगुली वापस कमेंटरी बॉक्स में गए और अपना आई कार्ड लेकर आए। इसके बाद यादव ने उन्हें मैदान में जाने की अनुमति दी। इस घटना को लेकर गांगुली ने कोई बयान नहीं दिया। बंगाल क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव विश्वरूप डे ने हालांकि कहा कि यह मामला सुलझा लिया गया है और इस संबंध में गांगुली से बात करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें