गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की सद्भावना पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं. नरेंद्र मोदी ने नवसारी जिले में अपने सद्भावना उपवास के दौरान गुरुवार को एक मुस्लिम के हाथ से काफा पहनने से इन्कार कर दिया. मोदी सद्भावना मिशन के तहत नवसारी जिले में एक दिन के उपवास पर हैं. सुबह से ही विभिन्न समुदायों के लोग मोदी से मिलने आ रहे हैं. इसी दौरान मोदी से मुलाकात करने पहुंचे एक मुस्लिम ने उन्हें काफा पहनाने की कोशिश की लेकिन मोदी ने काफा पहनने से मना कर दिया. मोदी ने उस शख्स का अभिवादन तो स्वीकार किया लेकिन काफा नहीं पहना.
काफा (स्कार्फ) एक तरह का वस्त्र है जिसे मुस्लिम समुदाय के लोग गले में लपेटते हैं. मोदी अपने सद्भावना मिशन के तहत नवसारी में सुबह 10 बजे से शाम तक उपवास पर हैं. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी एक बार मोदी ने मुस्लिम टोपी पहनने से इन्कार कर विवाद को जन्म दिया था. इसकी वजह से कुछ मुस्लिम संगठनों ने उनकी आलोचना की थी और उनके सद्भावना पर सवाल खड़े किए थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें