राहुल की रैली में रिवॉल्वर लेकर घुसा एक व्यक्ति. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 20 अक्तूबर 2011

राहुल की रैली में रिवॉल्वर लेकर घुसा एक व्यक्ति.

उत्‍तर प्रदेश में टीम अन्‍ना के दौरे के बाद कांग्रेस भी हरकत में आ गई है। गुरुवार को आनन-फानन में पार्टी ने अपने नेताओं को उत्‍तर प्रदेश दौरे पर भेजने का ऐलान किया और कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी अमेठी पहुंच गए। यहां उनकी रैली में एक शख्स रिवॉल्वर लेकर घुस गया। हथियाबंद इस शख्स को देखर सुरक्षकर्मी हरकत में आए और उसे गिरफ्तार कर लिया। 



पुलिस ने बताया कि, शुरूआती जानकारी में यह बात सामने आई है कि, शख्स अपने पिता के मर्डर से संबंधित शिकायत लेकर राहुल के पास गया था। उसके पास मौजूद रिवॉल्वर लाइसेंसी है। पर इतने महत्वपूर्ण व्यक्ति का सुरक्षा घेरा टूटना गंभीर है।

 राहुल को अपने चुनाव क्षेत्र में ही लोगों का विरोध झेलना पड़ा। जनता ने राहुल का काफिला रोक दिया और साफ छवि के लोगों को ही विधानसभा चुनाव में टिकट दिए जाने की मांग की। राहुल छह महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे। वह वहां केंद्रीय योजनाओं का जायजा लेंगे। वह उस परिवार से भी मिल सकते हैं, जिसने अपने 11 सदस्य एक हत्याकांड में गंवा दिए हैं।

कई दिनों से उत्‍तर प्रदेश में जन लोकपाल बिल के लिए समर्थन जुटा रही टीम  अन्‍ना भी गुरुवार को अमेठी में ही डेरा डाले हुए है। अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगी हर जगह सभाओं में लोगों से अपील कर रहे हैं कि अगर संसद के शीतकालीन सत्र में जन लोकपाल बिल पारित नहीं हुआ तो कांग्रेस को जनता पूरे राज्‍य में एक वोट भी नहीं दे। कांग्रेस ने इसके जवाब में दिग्विजय सिंह और केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद को भी यूपी दौरा पर भेज दिया। दोनों नेता गोरखपुर जाकर जापानी बुखार से मर रहे बच्चों के परिजनों से मिलेंगे। वे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इस बीमारी से पीडि़त लोगों और उनके परिवारवालों से भी मुलाकात करेंगे। 

उत्तर प्रदेश में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ''हम अभी और कई हमलों के लिए तैयार हैं। हम लोगों का दिल और विश्वास जीत कर इसका जवाब देंगे। हमारी टीम हर तरह के बलिदान के लिए तैयार है।'' दिग्विजय सिंह ने कहा कि, '' रालेगांव से आए हुए लोगों और राहुल गांधी के बीच गलतफहमी की वजह से मुलाकात नहीं हो पाई थी। जिस समय टीम आई थी उस समय राहुल भूटान में थे। कांग्रेस अन्ना हजारे का सम्मान करती है।''

कोई टिप्पणी नहीं: