बीएसपी के सांसद को एक व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस व्यक्ति ने सांसद की ऑटोमोबाइल एजेंसी से एक गाड़ी खरीदी थी। राज्य सभा सांसद गंगा चरण, उनके भतीजे बासु भैया और जीआरएस मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के 15 कर्मचारियों पर नेतराम से टायर और कल-पुर्जे बदलने के नाम पर उनकी गाड़ी को हथियाने का आरोप है।
पुलिस निरीक्षक ए.वी. सिंह ने झांसी में बताया, 'स्थानीय अदालत के निर्देश पर सांसद के खिलाफ मंगलवार को मामला दर्ज कर लिया गया है।' झांसी के प्रेमनगर निवासी नेतराम ने जीआरएस मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड से महिंद्रा जीप खरीदी थी। ए.वी. सिंह ने बताया, 'नेतराम के मुताबिक गाड़ी में कुछ बदलने के नाम पर उसे एजेंसी आने को कहा गया जहां सितम्बर में सांसद के इशारे पर उसकी जीप जब्त कर ली गई।'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें