दिवाली के धूम में डूबा पूरा भारत. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 अक्टूबर 2011

दिवाली के धूम में डूबा पूरा भारत.

देश में आज दिवाली धूम धाम से मनाई जा रही है। आज सवेरे से ही लोगों ने अपने घर आंगन बुहारकर रंगोली बनाने की तैयारी शुरू कर दी। दरवाजों पर फूलों की मालाओं से सजावट की गई तो रात को जगमगाने के लिए हर देहरी पर दीपमाला का इंतजाम किया गया है। कहीं मोमबत्तियां जलाने की तैयारी है तो कहीं मिट्टी के दीए जलाने के लिए रूई की बाती बनाई जा रही है। अन्य दिनों की अपेक्षा बाजार भी आज जल्दी खुल गए। पटाखों और मिठाइयों की दुकानों पर लोगों का तांता लगा हुआ है।

पिछले कई दिन से उपहारों के लेनदेन में लगे लोग आज भी सुबह से ही गाड़ियां भरकर एक से दूसरे ठिकाने पर भागते नजर आए। दिवाली के त्यौहार पर महालक्ष्मी के पूजन का खास महत्व है और लोग अपनी श्रद्धा के मुताबिक लक्ष्मी, कुबेर और गणेश की पूजा करते हैं। आज इस पूजन का शुभ समय शाम छह बजकर 46 मिनट से आठ बजकर 42 मिनट के बीच है। पटना के बोरिंग रोड इलाके में रहनेवाले रोहित गुप्ता के लिए यह त्योहार अपने घर को सजाने का एक अवसर देता है। वह अलग-अलग तरह की रंगोलियां तैयार करते हैं और इसमें भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की आकृतियां बनाते हैं।

उन्होंने कहा, 'हर साल मेरे घर की देहरी कैनवास में बदल जाती है और इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में पड़ोसी आते हैं।' दिल्ली निवासी वरुण मेहता के लिए तो दिवाली का मतलब है 'पटाखा'। दिल्ली के बाजार इन दिनों अलग-अलग प्रकार की मिठाइयों, पटाखों और दिवाली से जुड़ी सामग्रियों से अटे पड़े हैं। लोग खरीदारी में व्यस्त हैं। वराणसी में भी दिवाली की काफी धूम है। यहां के लंका इलाके में फूल विक्रेता विनय राय ने कहा, 'इस साल बिजनस अच्छा है। मैंने सुबह आठ बजे दुकान खोली और कुछ ही घंटों में सारा सामान बिक गया।' इसी तरह मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद और लखुनऊ समेत पूरे देश में दिवाली धूम-धाम से मनाई जा रही है।

2 टिप्‍पणियां:

Shah Nawaz ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
Shah Nawaz ने कहा…

दीपोत्सव पर हार्दिक शुभकामनाएँ!

दीपावली का आया है त्यौहार शब-ओ-रोज़