देश में आज दिवाली धूम धाम से मनाई जा रही है। आज सवेरे से ही लोगों ने अपने घर आंगन बुहारकर रंगोली बनाने की तैयारी शुरू कर दी। दरवाजों पर फूलों की मालाओं से सजावट की गई तो रात को जगमगाने के लिए हर देहरी पर दीपमाला का इंतजाम किया गया है। कहीं मोमबत्तियां जलाने की तैयारी है तो कहीं मिट्टी के दीए जलाने के लिए रूई की बाती बनाई जा रही है। अन्य दिनों की अपेक्षा बाजार भी आज जल्दी खुल गए। पटाखों और मिठाइयों की दुकानों पर लोगों का तांता लगा हुआ है।
पिछले कई दिन से उपहारों के लेनदेन में लगे लोग आज भी सुबह से ही गाड़ियां भरकर एक से दूसरे ठिकाने पर भागते नजर आए। दिवाली के त्यौहार पर महालक्ष्मी के पूजन का खास महत्व है और लोग अपनी श्रद्धा के मुताबिक लक्ष्मी, कुबेर और गणेश की पूजा करते हैं। आज इस पूजन का शुभ समय शाम छह बजकर 46 मिनट से आठ बजकर 42 मिनट के बीच है। पटना के बोरिंग रोड इलाके में रहनेवाले रोहित गुप्ता के लिए यह त्योहार अपने घर को सजाने का एक अवसर देता है। वह अलग-अलग तरह की रंगोलियां तैयार करते हैं और इसमें भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की आकृतियां बनाते हैं।
उन्होंने कहा, 'हर साल मेरे घर की देहरी कैनवास में बदल जाती है और इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में पड़ोसी आते हैं।' दिल्ली निवासी वरुण मेहता के लिए तो दिवाली का मतलब है 'पटाखा'। दिल्ली के बाजार इन दिनों अलग-अलग प्रकार की मिठाइयों, पटाखों और दिवाली से जुड़ी सामग्रियों से अटे पड़े हैं। लोग खरीदारी में व्यस्त हैं। वराणसी में भी दिवाली की काफी धूम है। यहां के लंका इलाके में फूल विक्रेता विनय राय ने कहा, 'इस साल बिजनस अच्छा है। मैंने सुबह आठ बजे दुकान खोली और कुछ ही घंटों में सारा सामान बिक गया।' इसी तरह मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद और लखुनऊ समेत पूरे देश में दिवाली धूम-धाम से मनाई जा रही है।
2 टिप्पणियां:
दीपोत्सव पर हार्दिक शुभकामनाएँ!
दीपावली का आया है त्यौहार शब-ओ-रोज़
एक टिप्पणी भेजें