भारत में होने वाले पहले फ़ॉर्मूला वन रेस के लिए ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट ट्रैक मीडिया को दिखाया गया. यह रेस 30 अक्तूबर को होने वाली है. इस ट्रैक को बनाने वाली कंपनी जेपी स्पोर्ट्स इंटरनेशनल का कहना है कि इसे बनाने में चार करोड़ डॉलर का ख़र्च आया है और पाँच हज़ार मज़दूरों ने इसे तैयार किया है. इस ट्रैक पर दुनिया के शीर्ष 24 ड्राइवर अपनी रेसिंग का कमाल दिखाएँगे.
जेपी स्पोर्ट्स इंटरनेशनल के अधिकारियों का दावा है कि ये दुनिया के बेहतरीन ट्रैक्स में से एक है और भारत में हो रही पहली फ़ॉर्मूला वन रेसिंग सफल साबित होगी.
मंगलवार को बड़ी संख्या में मीडियाकर्मियों की मौजूदगी में इस ट्रैक का अनावरण किया गया. मीडियाकर्मियों को गाड़ियों में बैठाकर इस ट्रैक की सैर कराई गई. लेकिन इस ट्रैक को लेकर विवाद भी खड़ा हो गया है. किसानों से इस ट्रैक के लिए ज़मीन ली गई थी, लेकिन अब किसान ज़मीन अधिग्रहण को लेकर मिले मुआवज़े से संतुष्ट नहीं. किसानों ने इस रेस को न होने देने की चेतावनी दी है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें