किरण बेदी आयोजकों के पैसे लौटाएंगी. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 24 अक्तूबर 2011

किरण बेदी आयोजकों के पैसे लौटाएंगी.


अन्ना हजारे की प्रमुख सहयोगी किरण बेदी उन गैर सरकारी संगठनों को अतिरिक्त धन लौटाएंगी, जिनकी ओर से आयोजित सेमिनार में हिस्सा लेने के लिए उन्होंने विमान का किराया तो 'बिजनेस क्लास' की टिकट का लिया, लेकिन यात्रा 'इकोनॉमिक क्लास' में किया। 

बेदी ने सोमवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा कि उनके न्यास के सदस्यों ने उनके यात्रा एजेंट को अतिरिक्त धन आयोजकों को लौटाने का निर्देश दिया है। न्यासियों ने उन्हें आगे से आमंत्रण के अनुसार ही यात्रा करने के निर्देश दिए हैं। यह विवाद 'इंडियन एक्सप्रेस' में छपी इस आशय की रिपोर्ट के बाद सामने आया था। बेदी ने अपने बचाव में कहा था कि उन्होंने धन अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए नहीं बचाए थे। उनके अनुसार, ''आयोजक स्वेच्छा से मुझे बिजनेस क्लास की टिकट का किराया देते थे, लेकिन मैंने उन्हें सूचित कर दिया था। मैंने अच्छे कारणों के लिए धन बचाए।''

कोई टिप्पणी नहीं: