पूर्व पुलिस अधिकारी किरण बेदी के खिलाफ दिल्ली पुलिस की क्राईम ब्रांच ने केस दर्ज कर लिया है। पटियाला हाउस कोर्ट के आदेश पर किरण बेदी पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
किरण पर आरोप है कि आर्मड फोर्सेज और राज्य पुलिस के बच्चों को मुफ्त कम्प्यूटर ट्रेनिंग दिये जाने के नाम पर उन्होंने धोखाधड़ी की है। इस मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने किरण बेदी और उनके दो एनजीओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने कहा था कि किरण के खिलाफ 24 घंटे के अंदर मामला दर्ज किया जाए।
दिल्ली पुलिस ने पूर्व पुलिस अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की प्रमुख सहयोगी, किरण बेदी के खिलाफ विदेशी कम्पनियों और संस्थाओं के साथ मिलकर धोखाधड़ी तथा गबन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस उपायुक्त अशोक चंद के अनुसार किरण बेदी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420 और 120 (बी) के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं, बेदी ने कहा है कि वह इस घटना से चकित नहीं हैं और इससे अधिक काम करने का उनका संकल्प और मजबूत ही हुआ है। बेदी ने ट्विट किया कि मुझे पता चला है कि मेरे खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मुझे बिल्कुल हैरानी नहीं हुई। इसने अधिक काम करने के मेरे संकल्प को और मजबूत ही किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें