माइकल जैक्सन के डॉक्टर को सजा. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 30 नवंबर 2011

माइकल जैक्सन के डॉक्टर को सजा.

माइकल जैक्सन के चिकित्सक कॉनराड मरे को एक अदालत ने अधिकतम चार साल की सजा सुनाई है। उन्हें 2009 में हुई जैक्सन की मौत के मामले में तीन सप्ताह पहले ही गैर इरादतन हत्या का दोषी करार दिया गया था। पॉप किंग माइकल जैक्सन की हत्या के आरोप में कॉनरेड को सात नवंबर को जेल हुई थी।

न्यायाधीश ने कहा कि मरे को जैक्सन के परिजनों को मुआवजा देना चाहिए। मरे के वकील का कहना था उनके मुवक्किल को सजा नहीं दी जानी चाहिए क्योंकि चिकित्सक के तौर पर उनकी सेवाओं को समाप्त किया जाना ही काफी है। मरे जैक्सन को नींद के लिए प्रोपोफोल दवा देते रहे जिसे विशेषज्ञों ने अनुचित ठहराया था। दिवंगत पॉप गायक की मां कैथरीन जैक्सन ने सजा सुनाए जाने के बाद कहा, ‘किसी की जिंदगी लेने के लिए चार साल काफी नहीं हैं। इससे वह वापस तो नहीं आ सकता, लेकिन कम से कम उसे अधिकतम सजा तो मिली।’

सुपीरियर कोर्ट के न्यायधीश माइकल पेस्टर ने मरे को जैक्सन की देखभाल में ‘विश्वास का गंभीर उल्लंघन’ करने के लिए फटकार लगाई और कहा कि प्रोपोफॉल की अत्यधिक खुराक का इस्तेमाल एक ‘चिकित्सकीय पागलपन’ है। जेरमाइन जैक्सन ने कहा कि अपने परिवार में और खासकर संगीत में उसे अपने भाई माइकल की कमी बहुत अखरती है। उसने कहा, ‘सौ साल की सजा भी पर्याप्त नहीं हैं, इससे जीवन की वापसी नहीं हो सकती।’

कोई टिप्पणी नहीं: