प्रणब मुखर्जी की एक दिवसीय नेपाल यात्रा के दौरान रविवार को भारत और नेपाल दोहरे कराधान निवारण समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, "कल (रविवार) दोनों देशों के वित्त मंत्री समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे।" यह दोनों देशों के बीच 1987 के एक पुराने समझौते की जगह लेगा।
नए समझौते पर हस्ताक्षर के बाद दोनों देशों के कारोबारियों को अपनी सम्पत्ति या किसी सौदे के लिए दोनों देशों को कर नहीं देना होगा। इससे पहले नेपाल के प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों ने द्विपक्षीय निवेश संवर्धन और सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किया था। समझौते का मकसद भारतीय उद्यमियों को नेपाल में निवेश के लिए आकर्षित करना था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें