मधुबनी जिले के रिक्त पड़े लौकहा सीट के लिए बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो गया। मतदान के दौरान कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। एक अधिकारी के अनुसार आठ बजे सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं का आना प्रारंभ हो गया था, जो शाम तक जारी रहा। उन्होंने बताया कि अभी तक जो सूचना आई है उसके अनुसार करीब 54 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि मतदान के दाौरान कहीं से कोई बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
राज्य के पूर्व पंचायती राजमंत्री एवं जनता दल युनाइटेड के विधायक हरिप्रसाद साह के मौत के बाद यह सीट खाली हुई थी। लौकहा में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए। कुल 2,62,375 मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग करने के लिए 248 मतदान केन्द्र बनाए गए। इस सीट के लिए जद (यु) ने जहां साह के पुत्र सतीश कुमार साह को उम्मीदवार बनाया है वहीं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने डॉ़ मुख्तार अहमद और कांग्रेस से रामसुंदर तरैत को चुनाव मैदान में उतारा है। इसके अलावे तीन मान्यता प्राप्त दलों के प्रत्याशी के अलावे सात निर्दलीय प्रत्याशी समेत कुल 13 प्रत्याशी अपने-अपने भाग्य आजमा रहे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में साह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्घी राजद के चितरंजन प्रसाद यादव को 17566 मतों से पराजित किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें