प्रख्यात सारंगी वादक व गायक उस्ताद सुल्तान सिंह नहीं रहे। रविवार को 71 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया। पद्मभूषण सम्मान से नवाजे गए खान ने अपनी इस कला का प्रदर्शन पहली बार 11 वर्ष की उम्र में किया था। उन्होंने वर्ष 1974 में रविशंकर के साथ अंतर्राष्ट्रीय गायक एवं संगीतकार जॉर्ज हैरीसन के एलबम 'डार्क हॉर्स वर्ल्ड टूर' में भी प्रस्तुति दी थी।
उनके निधन का समाचार संगीतकार सलीम मर्चेट के द्वारा माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इस सम्बंध में पोस्ट किए जाने के बाद सामने आया। सलीम ने लिखा, "मैंने अपना उस्ताद खो दिया-उस्ताद सुल्तान खान, मेरे गुरु मेरे दोस्ते मेरे आदर्श। रविवार दोपहर उनका निधन हो गया। सारंगी का उनके जैसा उस्ताद नहीं हो सकता।"
1 टिप्पणी:
उस्ताद सुल्तान सिं
एक टिप्पणी भेजें