बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव स्थित राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) के ईंधन प्रबंधन विभाग के अपर महाप्रबंधक (एजीएम) से अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर प्रतिमाह 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई है। उनके ऐसा न करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस के अनुसार एजीएम डी़ गोपालकृष्णन के मोबाइल फोन पर अज्ञात व्यक्ति ने 25 नवंबर को फोनकर धमकी दी थी कि ललमटिया कोयला खदान से कोयला लाना बंद कर दो, नहीं तो प्रतिमाह 20 लाख रुपये भेजो। ऐसा नहीं करने पर उनकी हत्या करने की धमकी दी गई है। फोन करने वाले ने अपना नाम मोहम्मद लाम मुस्तफा बताया है।
कहलगांव के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद इरशाद इमाम ने सोमवार को बताया कि इस मामले की प्राथमिकी एनटीपीसी थाने में रविवार को दर्ज करा दी गई है तथा जिस मोबाइल नंबर से फोन लगाया गया उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें