तेल कंपनियां पेट्रोल के दाम एक रुपए और सस्ता करने जा रही हैं. यह फैसला अगले हफ्ते हो सकता है.
भारतीय तेल कंपनियां अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी आने का हवाला दे रही हैं. माना जा रहा है कि इसी के चलते तेल कंपनियों ने कीमतें घटाने का फैसला किया.
अगर पेट्रोल के दाम कम होते हैं तो एक महीने के भीतर पेट्रोल के दाम में ये दूसरी बार कटौती होगी. इसी महीने 4 नवंबर को पेट्रोल कीमतों में 1.80 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी. कीमतें बढ़ाने के तकरीबन 11 दिन बाद ही बढ़ी कीमतों को घटाने का फैसला किया गया था. 16 नवंबर को तेल कंपनियों ने दो रुपए तक पेट्रोल के दाम घटाए थे.
उल्लेखनीय है कि पेट्रोल कीमतों का सीधा असर अन्य ज़रूरी वस्तुओं पर पड़ता है जिससे लगभग हर सामान महंगा हो जाता है. पिछले दिनों वित्त मंत्री ने भी इस बात को स्वीकार किया था कि पेट्रोल कीमत बढ़ने का विपरीत असर महंगाई पर पड़ता है. प्रणब ने कहा था, ‘निश्चित रूप से मुद्रास्फीति पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ेगा. लेकिन तेल कीमतें ऊपर जा रही है. और पेट्रोल नियंत्रणमुक्त है.'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें