बिहार के पूर्व पंचायती राजमंत्री और जनता दल (युनाइटेड) के विधायक हरी प्रसाद साह के निधन के बाद मधुबनी जिले के लौकहा सीट के उपचुनाव के लिए बड़े नेताओं का दौरा प्रारम्भ हो गया है। इस सीट के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा। उपचुनाव में 13 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। ज्ञात हो कि साह पिछले दो विधानसभा चुनावों में यहां से विधायक चुने गए। समता पार्टी के संस्थापकों में से एक रहे साह का निधन गत सितम्बर महीने में हो गया।
इस सीट पर उपचुनाव के लिए जद (यु) ने जहां साह के पुत्र सतीश कुमार साह को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने डॉ़ मुख्तार अहमद और कांग्रेस ने रामसुंदर तरैत को चुनाव मैदान में उतारा है। इनके अलावे मान्यता प्राप्त दलों के तीन और निर्दलीय सात प्रत्याशी सहित कुल 13 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में साह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के चितरंजन प्रसाद यादव को 17566 मतों से पराजित किया था। मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ ही लौकहा में बड़े नेताओं का दौरा तेज हो गया है। राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने में लगे हैं तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी लौकहा में प्रचार करने जाने वाले हैं। कांग्रेस के सांसद संजय निरूपम भी लौकहा में अपनी पार्टी का प्रचार कर चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें